मोवा के इस गैस एजेंसी में गैस के पाइप को एमआरपी से अधिक मूल्य में बेचा जा रहा, उपभोक्ताओं से हो रही है खुली लूट

Picture of Samarthy News

Samarthy News

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर गैस एजेंसी का कारनामा सामने आया है, वैसे तो गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर में गैस कम मिलने की शिकायत आए दिन मिलती रहती है, इस बार मोवा स्थित लालमणि इंडियन गैस एजेंसी द्वारा खुलेआम जनता को लुटा जा रहा है। जिसका खुलासा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा ने एक बार फिर गैस एजेंसी का कारनामा सामने लाए है,
आप को बता दें मोवा मे गैस चूल्हे की पाइप को एमआरपी से अधिक मूल्य मे बेचे जाने की जानकारी जब अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मिडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा को मिली तो वो खुद तस्दीक के लिए लालमणि इंडियन गैस एजेंसी मोवा पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने खुद एक पाइप खरीदा तो एजेंसी वाले ने 150 डत्च् का पाइप उन्हें 190 मे दिया जिसकी जानकारी एजेंसी से और खाद्य विभाग के उच्च अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा को फोन के माध्यम से अफरोज ख्वाजा द्वारा दी गई।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!