हरियाणा के दो गांजा तस्कर पुलिस हिरासत में, फार्चुनर से कर रहे थे तस्करी

Picture of Samarthy News

Samarthy News


रिपोर्ट @तोषन सिंह चंदेल
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने हरियाणा से 48 पैकेट गांजा के साथ दो युवको को पकड़ा है। जिसकी कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है।
इस संबंध से एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से सटे माचकोट जंगल के रास्ते गांजा तस्करी होने वाला है।
      इसके बाद नगरनार टीआई टामेश्वर चौहान ने एक टीम बनाकर माचकोट चौक के पास गाड़ियों की चौकिंग के लिए नाकाबंदी बंदी की गई। इस दौरान एक सफेद रंग के फार्चुनर कार क्रमांक एचआर 20 एडी 0059 आता दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वाहन सवार घबराने लगा। इसके बाद गाड़ी की चेकिंग की गई, जिसमंे 48 पैकेटो में 251.500 किलोग्राम गांजा मिला। जिसका बाजार मूल्य 25 लाख रुपये है। इसके बाद वाहन सवार का नाम पता पुछने पर अपना नाम नविन कुमार सैमी एवं योगेश कुमार पुनिया बताए दोनो आरोपी हरियाणा के रहने वाले है। आरोपियों पर धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!