खाना खाने के बाद, खेलते वक्त 8 बच्चों की मौत

Picture of Samarthy News

Samarthy News


राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बहुत बड़ा और दुखद हादसा हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। घटना सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में दोपहर करीब 1.30 बजे हुई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में आगे कार्रवाई में जुटे हैं। घटना पर दुख जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सब कुछ हमारे संज्ञान में है और सरकार इस पर तत्काल कार्रवाई कर रही है। आठ मृतकों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हमारे अधिकारी तुरंत वहां पहुंच गए हैं और तत्काल राहत राशि मुहैया कराई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए खंडहर नुमा मकान में स्कूली बच्चे और कुछ लोग ठहरे हुए थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और छह बच्चे शामिल है। एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!