एसईसीएल मुख्यालय के 6 सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

Picture of Samarthy News

Samarthy News


बिलासपुर। 31 अगस्त 24 को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 6 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, एवं निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में अनवर अहमद महाप्रबंधक (ई/एम), मंजीत सिंह असिस्टेंट सुपरवाइजर वित्त विभाग, प्रवीण कुमार शर्मा सिनीयर डीईओ सिस्टम विभाग, केके गुप्ता कार्यालय अधीक्षक ए-1 सिविल विभाग, सुरेन्द्र कुमार दुबे सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक सुरक्षा विभाग, विक्टर सिन्हा ड्राइवर कम मेकेनिक क्वालिटी कंट्रोल विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशली से ही कम्पनी सफलता के मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!