मुस्लिमों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं मिलेगा जुमे की नमाज का ब्रेक

Picture of Samarthy News

Samarthy News


नई दिल्ली। असम सरकार ने मुस्लिमों को लेकर बड़ा फैसला किया है। जिस कारण असम विधानसभा में मुस्लिम सदस्यों को अब दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। राज्य में हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने सत्र के दौरान जुमा के दिन मुस्लिम सदस्यों को मिलने वाले 2 घंटे के ब्रेक को खत्म कर दिया है।
असम विधानसभा के अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इस फैसले को लेकर सरकार का कहना है कि इससे विधानसभा में प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और शुक्रवार के दिन भी आम दिनों की तरह कार्रवाई चलती रहेगी। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी के फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अध्यक्ष ने विधानसभा में 2 घंटे के ब्रेक को खत्म करके प्रोडक्टिविटी को प्राथमिकता दी है और औपनिवेशिक बोझ के एक और निशान को हटा दिया है। यह प्रथा मुस्लिम लीग के सैयद सादुल्ला ने 1937 में शुरू की थी। इस ऐतिहासिक फैसले के लिए अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी और हमारे विधायकों के प्रति मेरा आभार।
        बता दें कि आमतौर पर असम विधानसभा की कार्रवाई सोमवार से गुरुवार तक सुबह 9.30 पर शुरू होती है। शुक्रवार को जुमा होता है इसलिए उस दिन सदन की कार्रवाई में 2 घंटे का ब्रेक दिया जाता था। ब्रेक की वजह से सदन की कार्रवाई सुबह 9 बजे से शुरू होती थी, लेकिन अब ब्रेक का समय खत्म होने के बाद विधानसभा की कार्रवाई हर दिन 9.30 बजे से शुरू होगी।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!