“63 वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप-2024 में कर्नाटक के बैंगलोर में 30 अगस्त से 02 सितंबर तक होगी आयोजित

Picture of Samarthy News

Samarthy News

बिलासपुर। 63वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) चैपियनशिप-2024 में कर्नाटक के बैंगलोर में दिनांक 30 अगस्त, 2024 से 2 सितम्बर, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस खेल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के 12 खिलाड़ी का चयन भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व हेतु हुआ है, साथ ही साथ प्रशिक्षक के तौर पर श्रीकांत पाढ़ी का भी चयन हुआ है (13 सदस्यीय दल)। पिछले वर्ष में आयोजित हुए 62वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने हेतु 21 सितम्बर, 2023 से 9 अक्टूबर, 2023 को (35 पुरुष व 33 महिला खिलाड़ियों) को 13 प्रशिक्षकों द्वारा (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत श्रीकांत पाढ़ी सहित) बिलासपुर में प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों द्वारा वर्ष 2022 में 1 स्वर्ण, 2 रजत 3 पदक एवं वर्ष 2023 में 3 स्वर्ण, 01 रजत व 1 कांस्य 5 पदक अर्जित किया गया था। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है। इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है। आगामी 63वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप 2024 हेतु भारतीय रेलवे की टीम एवं उसमें शामिल होने वाले सभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएँ दी गयीं तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!