कोलकाता रेप केस के आरोपी की जांच में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे

Picture of Samarthy News

Samarthy News


कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले में गिरफ्तार एकमात्र आरोपी सिविक पुलिस वालंटियर संजय राय के साइको टेस्ट में रोंगटे खड़े कर देने वाले नतीजे सामने आए हैं। गौरतलब है कि आरोपी की मनोस्थिति की जांच के लिए सीबीआई की ओर से उसका मनोविश्लेषणात्मक प्रोफाइल (साइको एनालिटिक प्रोफाइल) जांच कराई गई थी। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, इस रिपोर्ट में पता चला है कि संजय राय एक पशु प्रवृत्ति वाला व्यक्ति है और यौन विकृत भी है, जबकि देखने में वह एक साधारण व्यक्ति लगता है। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि अपराध स्थल पर संजय राय की मौजूदगी की पुष्टि तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों से हुई है, लेकिन वे डीएनए परीक्षणों के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि पीड़ित के नाखूनों के नीचे पाए गए खून और त्वचा के निशान संजय राय के हाथों पर लगी चोटों से मेल खाते हैं। बताते चलें कि सीबीआई को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को अब तक की जांच पर एक स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त को मामले का स्वतरू संज्ञान लिया था।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!