एंबिएंस मॉल को बम से उड़नें की मिली ई-मेल, देश के हर माल को मिली है मेल

Picture of Samarthy News

Samarthy News


गुरुग्राम। डीएलएफ फेज 3 थाना क्षेत्र स्थित एंबिएंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शनिवार सुबह 10.30 बजे इसको लेकर मॉल प्रबंधन के पास धमकी भरा एक ईमेल भेजा गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मॉल में जांच के लिए पहुंची हुई है।

देश भर के मॉल को भेजा गया इस तरह के ईमेल
अभियान चलाया जा रहा है। डीएलएफ फेज 3 थाना प्रभारी का कहना है कि मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच की गई है, अभी तक ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इस तरह के ईमेल देश भर के मॉल को भेजा गया है।

दो महीने पहले पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
मामले की जांच चल रही है। जल्द ही यह पता लगाया जाएगा कि ईमेल कहां से और क्यों भेजा गया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिसकर्मियों (ळनतनहतंउ च्वसपबम) को तैनात किया गया है। बता दें दो महीने पहले गुरुग्राम के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!