बस्तर के कई अंदुरूनी ईलाकों में सुरक्षाबलों की पैनी निगाहों में शान से लहराया तिरंगा, लोगो में दिखीं उत्साह

Picture of Samarthy News

Samarthy News

जगदलपुर। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर बीजापुर जिले के अंदुरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों के कैंपों व थानों में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व स्कूली बच्चों की मौजूदगी में उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मूतवेंडी सीआरपीएफ कैंप में जवानों ने स्कूली बच्चों को खेल सामग्री व जरूरतमंद बच्चों को साइकिल का वितरण किया गया। आजादी के इस उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई व सभी के लिए सामूहिक भोजन का आयोजन भी किया गया। इस दौरान बच्चे बेहद उत्साहित नजर आये।
         स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्ष 2021 में तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकुलगुडम मुठभेड़ में शहीद हुए प्रधान आरक्षक नारायण सोढ़ी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। शहीद आरक्षक की नारायण सोढ़ी की माता लक्ष्मी सोढ़ी ने स्वतंत्रता दिवस पर आवापल्ली थाना में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, ग्रामीण और सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


टेकुलगुडम में बलिदान जवान कीर्ति चक्र से सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्ष 2021 में तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकुलगुडम मुठभेड़ में शहीद हुए प्रधान आरक्षक नारायण सोढ़ी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। शहीद आरक्षक की नारायण सोढ़ी की माता लक्ष्मी सोढ़ी ने स्वतंत्रता दिवस पर आवापल्ली थाना में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, ग्रामीण और सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

बस्तर संभाग में लहराया तिरंगा
समूचे बस्तर संभाग अंतर्गत संयुक्त रूप से पुलिस बल द्वारा सभी संवेदनशील नक्सल प्रभावित एरिया में अमन, सुख, शांति और सुरक्षा बरकरार रखते हुए नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए 26 जनवरी के बाद से 15 अगस्त तक 13 नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए, जिसमें जिला नारायणपुर अंतर्गत अबूझमाड़ में कस्तुरमेटा, मसपुर, ईरकभट्टी, मोंहदी के साथ ही जिला-कांकेर अन्तर्गत पानीडोबीर, जिला बीजापुर अंतर्गत गुंडम, पुतकेल, छुटवाही, जिला सुकमा अंतर्गत टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, लखापाल, पुलनपाड़ कैंप स्थापित हुए हैं।
          उक्त सभी कैंप एक समग्रित विकास केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन सभी नवीन स्थापित सुरक्षा कैंप एवं अन्य सभी संवेदनशील स्थानों में स्थापित थानाध्चौकीध् सुरक्षा कैंपो में आजादी के बाद से बिना किसी भय के वातावरण के राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे शान से आज बनाते हुए तिरंगा फहराया गया। इन सभी नवीन स्थापित कैंपों में तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा सभी ग्रामीणोंजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस का महत्व ओर गौरव गाथा बताते हुए उपस्थित आये सभी लोगों को मिष्ठान, बच्चों को चॉकलेट मिठाई आदि वितरण की गई। सुन्दरराज पी. आईजी बस्तर रेंज ने बताया गया कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा क्षेत्र की अमन, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए शासन के दिशा निर्देशों तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये लगातार कार्य किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस दिशा में हमारा संकल्प और भी ज्यादा मजबूत होगा। बस्तर रेंज के समस्त पुलिस परिवार की ओर से सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!