ऑल इंडिया एसोशिएशन ऑफ कोल (एआईएसीई) बिलासपुर शाखा द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया

Picture of Samarthy News

Samarthy News


बिलासपुर। आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (एआईएसीई) बिलासपुर कोल क्लब के तत्वाधान में गत दिवस चावला ग्रीन मोपका, बिलासपुर में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका संचालन श्रीमती पद्मा मोहन एवं श्रीमती पुरोबी अधिकारी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पीके सिंह राठौड, आरपी सिन्हा, पीएस राय, एसबी मिश्रा, डॉ एएम मोहन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
        यह शाम एक नृत्य नाटिका में भगवान शिव के रूप में डॉ. नीना अपरा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए याद की जाएगी, जिसके लिए दर्शकों ने खडे होकर तालियां बजाकर उनकी सराहना की थी।

एसके माथुर, डॉ. एएम मोहन, एएस अधिकारी ने डॉ. सुनीता दांतारे, श्रीमती की बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ सभा का मनोरंजन किया। राज कुमारी सोनी, श्रीमती चंपा पाल, श्रीमती पिंकी, श्रीमती शशि सिन्हा, श्रीमती रीता रॉय, श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती मंजू कुंअर, श्रीमती पिंकी गौर, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती रानी सिंह, श्रीमती चंद्रा, श्रीमती नमिता महतो, पीएस राय, डॉ आशुतोष कुमार और कई अन्य विभिन्न श्रेणियों जैसे एकल नृत्य, एकल गीत, प्रहसन आदि में अपनी प्रस्तुति दी।

अंत में निम्नलिखित को सावन (जोडे) घोषित किया गया


1. श्रीमती पद्मा मोहन और डॉ एएम मोहन
2. श्रीमती सरिता सिंह एवं जीएम सिंह
3. श्रीमती पुरोबी अधिकारी और एएस अधिकारी।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!