सेंट्रल बैंक बिजुरी के मुख्यालय से अलर्ट की वजह से शाखा बिजुरी में चोरों की सेंधमारी रही असफल प्रयास, एडीजीपी ने सेंधमारी करने वालों पर रखा ईनाम

Picture of Samarthy News

Samarthy News


रिपोर्ट @मनोज सिंह
बिजुरी/मध्यप्रदेश। बीतें 27-28 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के किचन की खिड़की तोड़कर बैंक में प्रवेश कर सीसीटीवी कैमरे एवं उसके केबल में छेड़छाड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया। इस घटना के संबंध में बैंक मैनेजर प्रफुल्ल कुमार डुंगडुंग की लिखित सूचना पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 191/2024 धारा 331 (4), 305 (ए), 62 भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इस घटना की सूचना पर एडीजीपी डीसी सागर तत्काल थाना प्रभारी बिजुरी एवं थाना स्टॉफ के साथ घटना स्थल पहुँचे और अपराध का पर्यवेक्षण कर अनुसंधान टीम को वैज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थिति साक्ष्य आदि के आधार पर विवेचना करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैंक में चोरी के प्रयास में शामिल संदिग्ध आरोपियों की सूचना देने या फरार आरोपियों की पतारसी या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को 30000 (तीस हजार रुपये) ईनाम देने की उद्घोषणा की गई है। (मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्र. 80 (ठ) (1) के अनुसार) इसके अलावा एडीजीपी डीसी सागर द्वारा बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात कर बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने हेतु समझाईश दी गई।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!