शहीद राहुल प्रताप सिंह को दी गई श्रद्वांजलि

Picture of Samarthy News

Samarthy News


रिपोर्ट/मनोज सिंह 
अनूपपुर/डूमरकछार जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युध्द को 25 वर्ष पूरे हो गये है। आज ही के दिन हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को धूल चटाई थी। कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के सम्मान में भारत में हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार मे शहीद राहुत प्रताप सिंह को श्रध्दांजलि दी गई।
झीरम घाटी में 10 साल पहले 25 मई को नक्सलियों ने काफिले पर हमला किया था। इस दौरान 33 लोग शहीद हो गए थे, जिनमे पौराधार कॉलोनी के राहुल प्रताप सिंह भी शहीद हुए थे, जिन्हे याद कर निकाय अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, सभापति रवि सिंह, जितेंद्र चौहान तथा अन्य जनप्रतिनिधियों, नागरिकों द्वारा शहीद राहुल प्रताप सिंह के शहीद स्मारक पर पुष्प सुमन अर्पित कर श्रध्दांजलि दी गई।
               इस अवसर पर पार्षद पति राजेंद्र महरा परिषद के कर्मचारी अखिलेश सिंह परिहार, सत्येंद्र चौहान, तीरथ पनिका, मुन्नापाल, सत्यनारायण सोनी, विशाल महतो, अनुरूध्द प्रसाद दाहिया, चन्द्रशेखर जायसवाल, शत्रुंजय पाण्डेय, टुन्ना नायक, संधान ट्रस्ट के जय प्रकाश रवि, सुरेश यादव, अशोक वर्मा, सुजीत पाण्डेय, अरूण चौहान समेत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!