बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए बजट में कोई खास घोषणा नहीं-दीपेश मिश्रा

Picture of Samarthy News

Samarthy News


कोरबा। आज वित्त मंत्री ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए पूर्ण बजट प्रस्तुत किया हालांकि की सरकार बारम्बार दावा कर रही है कि देश की इकोनामी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन उसके मुताबिक नौकरियां पैदा करने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही। आज बजट में विकराल होती बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए बजट में कोई खास घोषणा नहीं की गई। वहीं टैक्स पेयर्स को इस बजट में भारी उम्मीद थी खास कर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले और खर्च करने वाले मीडिल क्लास को बहुत ज्यादा राहत नहीं दी गई है। इस क्रम में न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50000 रूपये से बढ़ाकर 75000 रूपये किया गया, जो कि ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है हालांकि न्यू टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया लेकिन पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी तरह देश के 52 करोड़ असंगठित श्रमिकों और कृषि श्रमिकों के सामाजिक सूरक्षा के लिए बजट मे कोई प्रावधान नहीं किया गया है वहीं केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने मनरेगा का दायरा बढ़ाने और प्रत्येक परिवार को 200 दिन काम की गारंटी देने की मांग की थी पर बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया, वहीं कमरतोड़ बेकाबू महंगाई पर काबू करने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया। इसी तरह बजट मे कृषि से जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रूपये घोषणा हुई लेकिन किसानों की लगातार मांग मिनिमम सपोर्ट प्राइस(MSP) को लेकर बजट मे कोई घोषणा नही हुई कुल मिलाकर यह बजट अपेक्षाओं की कसौटी पर पूर्ण तरह निराशाजनक है।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!