BIG UPDETE—–धुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कोंडागाँव जिले के आदिवासी युवाओं का तीरंदाजी खेल अकादमी में चयन

Picture of Samarthy News

Samarthy News

वनवासी विकास समिति ने दी कोचिंग, नक्सल इलाके के चार तीरंदाज अब राज्य अकादमी में सीखेंगे तीरंदाजी के गुर
रायपुर। वनवासी विकास समिति की कोचिंग से नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कोण्डागाँव जिले के चार युवाओं का सिलेक्शन राज्य तीरंदाजी खेल अकादमी के लिये हो गया है। अब यह चारों राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में तीरंदाजी की बारीकियाँ सीखेंगे। इन चारों तीरंदाजों को एकलव्य खेलकूद प्रकल्प में रायपुर में वनवासी विकास समिति के प्रशिक्षकों ने ट्रेनिंग दी है। इन तीरंदाजों का चयन रायपुर में राज्य के सभी जिलों के 13 से 17 वर्ष आयु के खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट एवं खेल कौशल प्रशिक्षण और प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। नक्सल हिंसा से प्रभावित कोंडागाँव जिले के खिलेश भद्रे और नारायणपुर जिले के राहुल उसेंडी, मुकेश मंडावी और अविनाश कावडे ने रायपुर में वनवासी विकास समिति के खेलकूद प्रकल्प में तीरंदाजी की कोचिंग ली और अब इन चारों का चयन राज्य तीरंदाजी अकादमी में हो गया है । इन चारों उभरते तीरंदाजों को अब राज्य अकादमी में तीन साल का प्रशिक्षण मिलेगा। अकादमी में आवास सहित भोजन व्यवस्था और तीरंदाजी से जुड़े सभी प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होंगे।
ज्ञात हो कि एकलव्य खेलकुंद प्रकल्प के तहत वनवासी विकास समिति ने 10 से 30 मई 2024 तक 20 दिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया था। इस वर्ग में 12 से 16 वर्ष की आयु के बालक और बालिकाएँ शामिल हुए थे और तीरंदाजी का आधारभूत प्रशिक्षण लिया था। इन्ही में से चार खिलाड़ी राज्य अकादमी में प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए है। वनवासी विकास समिति में सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी है।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!