शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार स्थापित कर रही नए आयाम- श्री जायसवाल

Picture of Samarthy News

Samarthy News


विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम एवं लक्ष्य से स्थापित करें उत्कृष्ट उपलब्धि- कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री 
जिला मुख्यालय के शासकीय तुलसी महाविद्यालय को पीएम श्री उत्कृष्ट महाविद्यालय का मिला दर्जा
अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय के पीएम श्री उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में उन्नयन से उच्च शिक्षा के लिए सभी संकायों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी केंद्र और राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है हमारी डबल इंजन की सरकार द्वारा शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के लिए नए आयाम स्थापित करने लगातार कार्य किए जा रहे है उक्ताशय के विचार मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय के उन्नयन शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
          कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहू लाल सिंह, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीक राठौर नगर पालिका अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह तुलसी महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार अपर कलेक्टर अमन वैष्णव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरशाद मंसूरी, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत स्थानीय जनप्रतिनिधि गण जितेंद्र सोनी, अरुण सिंह, शिवरतन वर्मा, सत्यनारायण फुककु सोनी, गजेंद्र सिंह, प्रेमचंद यादव तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य जे के संत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए संकायों के उन्नयन के साथ ही अधोसंरचना विकास के कार्य किए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य प्राप्ति में सुविधा होगी उन्होंने कहा कि हर जिला मुख्यालय में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के सभी प्रकल्प खुले तथा इसी जिले में यह सुविधा विकसित हो इसके लिए भी सार्थक प्रयास सुनिश्चित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र में निर्णय लेकर पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय से शहडोल संभाग के सभी जिलों के शासकीय कॉलेजों को सम्बध्द किए जाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय को उषा किरण योजना के तहत अधो संरचना विकास तथा कौशल विकास के लिए 26 करोड रुपए की राशि प्रदान की गई है उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्री काल में गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई के तहत सड़क बनाने का कार्य किया गया है जिससे गांव की समृद्धि के साथ ही विद्यार्थीयो को सहजता से शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों-नगरों से जुड़ने के रास्ते खुले हैं उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न जनहितैसी कार्यों की भी जानकारी दी।
कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य हैं विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए सरकार संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही हैं विद्यार्थियों को चाहिए कि वह परिश्रम से अपने मुकाम को प्राप्त करें। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर तथा मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी का जिक्र करते हुए ऐसे महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य हासिल करने का आव्हान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि शासकीय तुलसी महाविद्यालय को प्रारंभ करने में फट्टी बाबा का योगदान अविस्मरणीय है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा पीएम श्री उत्कृष्ट महाविद्यालय की उपलब्धि देना इस महाविद्यालय को नई पहचान देगा उन्होंने इस उपलब्धि के लिए नागरिको बधाई दी उन्होंने कहा कि शासकीय कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति भी मिल चुकी है उसके संचालन से तुलसी महाविद्यालय का भार कम होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा दी गई। उपलब्धि से यहां के छात्र-छात्राओं के भविष्य को नई दिशा प्राप्त होगी उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईमानदारी से मेहनत कर अपना मुकाम हासिल करने की अपील की। विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की संकल्पना के तहत यह सब कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर स्वागत उद्बबोधन शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी के संत ने आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक डॉ गीतेश्वरी पांडे ने तथा कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ एमपी प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष में दीप प्रज्ज्वलन से अतिथियों द्वारा किया गया छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

तुलसी महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का मंत्री श्री जायसवाल में किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्रथम तल में स्थापित किए गए भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ का मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने सुनने की रही व्यवस्था
पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा इंदौर के अटल बिहारी वाजपेई कला वाणिज्य महाविद्यालय से किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के उद्बबोधन तथा वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए पीएम शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी जिसमें कुटीर एवं ग्राम उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल सहित कार्यक्रम के अतिथि व स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, विद्यार्थी तथा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!