सीएम राइज स्कूल के कॉलम कंक्रीटिंग में कमी मिली तो तोड़कर पुनः बनाया गया

Picture of Samarthy News

Samarthy News


ग्रामीणों ने कमिशनर व कलेक्ट्रर से की थी शिकायत
अनूपपुर। विकासखंड जैतहरी के ग्राम खूंटा टोला में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन की गुणवत्ता के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने पिछले दिनों शहडोल संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के ग्राम खूंटा टोला प्रवास के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर एवं कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग (भवन) के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण करने के निर्देश दिए थे जिसके पालन में लोक निर्माण विभाग (भवन) के कार्यपालन यंत्री,अनुविभागीय अधिकारी तथा उप यंत्री के दल द्वारा खूंटाटोला स्थित निर्माणाधीन सीएम राइस भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कॉलम कंक्रीटिंग में कमी पाई गई जिस पर संविदाकार को तकनीकी अधिकारियों द्वारा निर्देशित किए जाने पर संविदाकार द्वारा कॉलम को तोडकर पुनः अनुबंध अनुसार बनाने की कार्रवाई की गई। तकनीकी अधिकारियों ने संविदाकार को निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखने तथा निर्धारित मानक का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!