रेलवे का एक मैसेज और 15 हजार लोगों की टिकट एक साथ हो गईं कैंसिल, 13 दिन के लिए रद्द इस रूट की 10 ट्रेन, देखें लिस्ट

Picture of Samarthy News

Samarthy News


रायपुर। रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम के कारण राजधानी रायपुर के स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न रूट की 40 ट्रेनों में से हर दिन 10 ट्रेनें 6 जुलाई तक रद्द रहेंगी। रेलवे ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 13 दिनों तक औसतन रोज दस ट्रेनें रद्द रहेंगी। कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने की वजह से यात्रा करने वाले 15,000 से अधिक यात्रियों को टिकट रद्द करनी पड़ी है। रायपुर स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों में रोजाना औसतन 150 से अधिक यात्री सफर करते हैं। इस तरह, 10 ट्रेनों के रद्द होने से प्रतिदिन 1,500 से अधिक यात्री प्रभावित होंगे। इनमें से अधिकांश यात्रियों ने तीन महीने पहले अपनी सीटें बुक कराई थीं।

अचानक की गई घोषणा
रेलवे ने लगभग एक हफ्ते पहले अचानक ट्रेनों की सूची जारी कर रद्द करने की घोषणा की थी। टिकट बुक करने वालों को मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि बिलासपुर, भोपाल और सिकंदराबाद मंडल में नई रेलवे लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा, जिसके कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे सिस्टम के अनुसार, ऑनलाइन सीट बुक करने वालों के टिकट खुद ही कैंसिल हो जाते हैं और उनके पैसे सीधे खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं। हालांकि जिन यात्रियों ने टिकट काउंटर से खरीदा है, उन्हें कैंसिलेशन के लिए फिर से काउंटर पर आना पड़ता है। काउंटर पर आने के बाद ही उनके टिकट कैंसिल होते हैं और उन्हें पैसे वापस मिलते हैं।

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 6 जुलाई तक रद्द रहने वाली ट्रेनें 7 जुलाई से अपने निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी। रद्द की गई ट्रेनों की सूची 

उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस

रद्द तिथियां- 29-30 जून और 6-7 जुलाई (आना-जाना)

बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस

रद्द तिथियां 16, 23, 30 जून और 19, 26 जून एवं 3, 10 जुलाई (आना-जाना)

विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस

रद्द तिथियां- 27-29 जून और 4-6 जुलाई (आना-जाना)

दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस

रद्द तिथियां-

1-2 जुलाई और 8-9 जुलाई (आना-जाना)
30 जून-1 जुलाई और 7-8 जुलाई (आना-जाना)

दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस

रद्द तिथियां- 9-11 जुलाई (आना-जाना)

विशेष 3 जुलाई तक पूरी तरह से रद्द

दिल्ली रूट पर रद्द की गई ट्रेनें

पूरी-निजामुद्दीन स्पेशल

रद्द तिथियां 14, 21 और 28 जून

निजामुद्दीन-पूरी स्पेशल

रद्द तिथियां 15, 22 और 29 जून

दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

रद्द तिथियांः- 5 और 9 जुलाई

निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस

रद्द तिथियां- 6 और 10 जुलाई

निजामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस

रद्द तिथियां 9 जुलाई

अम्बिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

रद्द तिथियां 11 जुलाई

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!