कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेंस पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बूथ प्रभारियों का किया गया सम्मान

Picture of Samarthy News

Samarthy News


चिरमिरी। एमसीबी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष बलदेव दास एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजीत सिंह के द्वारा कोरबा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सम्मान समारोह का आयोजन चिरमिरी गोदरीपारा के संगत भवन में किया गया। जहां चिरमिरी क्षेत्र बूथ प्रभारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
        इसी तारतम्य में अनेक वक्ताओं ने अपनी-अपनी विचार रखें। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर राव ने विधानसभा से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई भी दिए। वहीं दुसरी तरफ अंजन मुखर्जी ने उपस्थित कार्यक्रर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र में युवा धर्म और राजनीति को एक समझ बैठे हैं जबकि दोनों की राह अलग-अलग है। भाजपा सिर्फ कांग्रेस पार्टी की बुराई में लगी रहती हैं, रोजगार और महंगाई के बारे में एक शब्द भी नहीं बोलते हैं, सच्चाई तो यह है कि मंदिर और धार्मिक स्थान किसी को रोजगार नहीं दिलाता है अंजन मुखर्जी ने आगे यह भी कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जिस खदानों को राष्ट्रीय करण किया है वहां खुलेआम यह देखा जा सकता है कि निजी कंपनियां जहां अपने कर्मचारियों को सिर्फ पन्द्रह हजार रुपए महीने की सैलरी दे रहे हैं वहीं उसी काम के लिए सरकारी कर्मचारी करीब डेढ़ लाख रुपए सैलरी पा रहे है। सारे सरकारी संस्थाओं को निजी कंपनियों के हाथों बेंचा जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेेता नासिर खान सेवादल और कांग्रेस पार्टी की अन्य शाखाओं की संगठन की कमजोरियां के बारे में चर्चा करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष को चिरमिरी क्षेत्र पर ध्यान देने की बातें कहीं। अंत में अशोक श्रीवास्तव ने बागेश्वर बाबा जी की सभा के बारे में चर्चा करते हुए उस सभा का खर्च भाजपा का उम्मीदवार के खाते में जाने के लिए उनके प्रयास के बारे में बताया। मंच का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!