राजधानी रायपुर में धड्डले से ही रही अवैध प्लॉटिंग, रायपुर के भाठागाँव में सक्रिय भू माफिया-जानिए क्या है पूरा मामला

Picture of Samarthy News

Samarthy News


रायपुर। राजधानी में आजकल अवैध प्लाटिंग का पुरजोर काम प्रगति पर है। धरती से हरे-भरे पौधों को हटाकर पेड़ों को काटकर उसमें वे आवासीय कॉलोनियों के लिए छोटे और बड़े प्लॉट काटे जा रहे हैं, जो ना ही नगर एवं ग्राम निवेश विभाग कार्यालय और ना ही नगर पालिका निगम रायपुर से किसी भी प्रकार की वगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र के खेतों में केवल मुरुम बिछाकर खरीददारों को धोखे में रखकर बेचे जा रहे हैं। लेकिन इस तरह सभी विभाग से अनुमति के बाद बेचे जाने वाले प्लॉटों पर पक्की सड़कें, विद्युत कनेक्शन सुविधा, पक्की नालियों, पेयजल आपूर्ति की सुविधा बाउंड्री वॉल,बाचमैन जेसी महत्वपूर्ण सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाता है।


       हम आपको यह बता रहे हैं कि राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध (भांठागांव) मठपुरैना फेस 2 के नाम से खसरा नंबर 324/681, 325ध्683, 325/684, 325/685, 325/686, 325/697, 325/696, 325/698 में आज भी अवैध तरीके से भूखंडों का नक्शा पास किए बगैर खरीदने वाले ग्राहकों के साथ छलावा किया जा रहा है। कृपया आप सब से निवेदन है कि इन सभी खसरा नंबरों की विधिवत जानकारी लेंगे तो समस्त गैर कानूनी प्लाटिंग का पूरा मामला सामने आ जायेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर, एसडीएम, तहसील ऑफिस में की जाएगी अगर बात ना बनी तो मुख्यमंत्री की संज्ञान में लाते हुए इसकी शिकायत की जाएगी।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!