HTTPS KORBA——कोरबा पश्चिम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता समेत 15 अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर दी गई भावपूर्ण विदाई

Picture of Samarthy News

Samarthy News


कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम से मई माह में सेवानिवृत्त हो रहे अतिरिक्त मुख्य अभियंता मोहम्मद शाहिद खान, अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार देशमुख, कार्यपालन अभियंता दिनेश कुमार शर्मा, अनुभाग अधिकारी पवन कुमार ठाकुर, वरिष्ठ पर्यवेक्षक अनिल कुमार गुप्ता, भागीरथी गोरे, बिरेंद्र लकडा, मनोहर सिंह चौहान, रामधन राठौर, कनिष्ठ पर्यवेक्षक नरसिंह चुरेन्द्र, खगपति लाल सिदार, भेषराम चंद्रोषा, माधो लाल, जबदियेल छत्तर, लीडिंग फायरमैन चंद्रप्रकाश राठौर को पावर कंपनी की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।
श्रम कल्याण केन्द्र (जूनियर क्लब), हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में आयोजित इस दीर्घ सेवा सम्मान समारोह का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया। वही सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने सेवाकल के अनुभवों को साझा करते हुए भावी पीढी के उज्ज्वल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की गई।
इसी अनुक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे सभी साथियों को पुष्पगुच्छ, सेवा प्रमाण पत्र व कलाई घडी भेंट कर सम्मानित किया गया। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) संजय शर्मा ने अपने उदबोधन में सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों के दीर्घायु एवं सुखद जीवन की कामनाओं के साथ पावर कंपनी के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को सराहते हुए कहा कि आप सभी ने अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व मनोयोग से करते हुए हमारे संयंत्र की सेवा की हैं। आपका अनुभव, अनुशासन व संयंत्र में कार्य करने की शैली हम सभी के लिए अविस्मरणीय रहेगी ।
       इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के स्वेन, एम.के गुप्ता एवं सुधीर कुमार पंड्या सहित बडी संख्या में संयंत्र के अधिकारी व कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सभागृह में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिजनों के प्रति आभार प्रदर्शित कर किया गया।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!