Jagdalpur—थर्डजेंडर ने 18 दिन के मासूम को चुराया, पकड़े जाने पर बोला- अपने बच्चे की तरह पालना चाह रहा था, फिर क्या हुआ जानिए

Picture of Samarthy News

Samarthy News


जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के बचेली में एक 18 दिन का बच्चा चोरी हो गया था। बच्चा घर में काम करने वाली किन्नर ने ही चोरी किया था। परिजनों ने बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को जगदलपुर के आड़ावाल से गिरफ्तार किया है। साथ ही बच्चे को बरामद किया है। बचेली निवासी महिला छोटी ने बताया कि घर में बच्चे को सुलाते हुए पानी लेने के लिए अंशु के भरोसे छोड़ कर गई थी, लेकिन जैसे ही वह आई, बच्चे को लेकर अंशु फरार हो गया। आसपास के साथ ही पुलिस ने तत्काल ही टीम बनाते हुए आरोपी की पतासाजी की। आरोपी को 150 किमी दूर जगदलपुर के आड़ावाल से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि जिस किन्नर ने बच्चे को चुराया था, वह थर्ड जेंडर होने के साथ ही तंत्र विद्या वाला है। साथ ही उसका सहयोग करने वाला एक अन्य युवक भी पुलिस के हिरासत में आने के बाद उसे दंतेवाड़ा ले जाया गया।

युवक कोड़ेनार पुलिस के चढ़ा हत्थे
अंशु ने बच्चे को चुराने के साथ ही अपने पुरुष मित्र साहिल का सहयोग लिया, जहां से दोनों बच्चे को लेकर वहां से भाग निकले, लेकिन युवक को बस्तर पुलिस के साथ ही दंतेवाड़ा पुलिस ने लोकेशन के हिसाब से युवक को कोड़ेनार में ही गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। वहीं, आरोपी को जगदलपुर के आड़ावाल से पकड़ा गया।

पालना चाह रही था बच्चे को
आदिवासी महिला छोटी के बच्चे को पहले ही दिन से देखने के बाद अंशु ने प्लान बना लिया था कि वह बच्चे को अपने साथ ले जाकर पाल पोसकर उसे अपने बच्चे जैसे ख्याल रखेगी। इसके लिए उसने अपने युवक मित्र की मदद ली। किन्नर बच्चे को चुराने के बाद जगदलपुर के आड़ावाल में रहने वाली अपनी बहन के घर लेकर गया।

डॉक्टरों की टीम ने किया इलाज
बच्चे को बरामद करने के बाद बस्तर पुलिस ने बच्चे का फोटो दंतेवाड़ा एसपी को भेजा। महिला ने अपने बच्चे होने की पुष्टि की। वहीं, बच्चे को आड़ावाल से लाने के बाद सायबर सेल कोतवाली में रखा गया। डॉक्टर की टीम ने बच्चे को दूध पिलाने के साथ ही उसका मेडिकल टेस्ट भी किया, जिससे कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है कि नहीं।

पुरानी घटना से जुड़ रहे तार
बचेली से चोरी हुए बच्चे के बरामद करने के बाद बस्तर पुलिस के साथ ही दंतेवाड़ा पुलिस पोदुम से चोरी हुए बच्चे से भी तार को जोड़ कर उस मामले की भी पूछताछ कर रही है।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!