Jagdalpur—-गुजरात से चार आरोपी बस्तर पुलिस के गिरप्त में, दुबई से संचालित करते थे सोशल नेटवर्किग

Picture of Samarthy News

Samarthy News

जगदलपुर। दुबई में बैठकर अपने सोशल नेटवर्किंग के जरिये हजारों को अपने झांसे में लेते हुए पुलिस साइबर पोर्टल में 60 से अधिक शिकायत की जानकारी मिलने के बाद बस्तर पुलिस ने टीम भेजकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर गुजरात से लेकर आई।
                  दुबई में बैठकर अपने सोशल नेटवर्किंग के जरिये हजारों को अपने झांसे में लेते हुए पुलिस साइबर पोर्टल में 60 से अधिक शिकायत की जानकारी मिलने के बाद बस्तर पुलिस ने टीम भेजकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर गुजरात से लेकर आई, जिसके बाद बस्तर पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए एलओएस जारी कर दिया है, इस बात की जानकारी सोमवार को बस्तर पुलिस अधीक्षक ने पत्रवार्ता के दौरान बताई।बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह द्वारा देश भर से करीबन 6 करोड़ की ठगी होने का खुलासा हुआ है, इसके बारे में जानकारी पता चला कि एक इन्वेस्टमेंट नाम का पोर्टल बनाया गया है, जहाँ अपने पैसे को डालने के बाद जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकते है।

क्या है मामला
24 मई 2024 से 23 जून 2024 के बीच प्रार्थी सेतराम साहू पिता बिसौहा राम साहू निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर ने फेसबुक में विज्ञापन के द्वारा एक वाट्सअप ग्रुप जिसका नाम TPGAMC STOCK BUSINESS SCHOOLD 109 में जुड़ गए, जुडने के बाद स्टॉक मार्केटिंग में पैसे लगाकर हाई रिटर्न देने का वादा करने की बात कहते हुए इस एप्प के माध्यम से कभी भी पैसे निकाल पाने की बात कहकर मोबाईल एप्लीकेशन ज्च्ळ डथ् डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करने कहा गया तथा इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने प्रेरित किया गया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्रार्थी के बैक खाते से 26 लाख 30 हजार रूपये का फर्जी निवेश करा कर ठगी किया गया, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में धारा 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया,इस दौरान आरोपी के बैंक खातो की जांच एवं साक्ष्यों के आधार पर संदेही गुजरात में मिलने पर टीम गठित कर भेजा गया, टीम द्वारा सुरत गुजरात पहुंचकर खाता धारक शियाणिया यज्ञेष प्रवीण भाई, डोयरिया महेन्द्र भीखू भाई, घनश्यामभाई भगवान भाई नरोला एवं अजगिया अभिषेक जयंती भाई को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम छत्तीसगढ राज्य में दुर्ग भिलाई एवं बस्तर में प्रार्थियो से कुल 2 करोड़ 39 लाख 20 हजार 657 रूपये का ठगी करने एवं ठगी के आरोपियो का बडा नेटवर्क व सिंडीकेट काम करना दुबई से पाया गया,

भिलाई में दर्ज है मामले
मामले के सभी आरोपियो को गुजरात के सूरत, जामनगर, अहमदाबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया, जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है मामले के मास्टर माइंड जिसका दुबई में होना बताया जा रहा है, एवं आरोपी अभिषेक दुबई जाकर सिंडिकेट के किंगपिन निखिल पनसरिया से मिलना बताया गया है, इस मामले में बैंक खातों और मोबाइल नंबर के विरूद्ध 60 से भी अधिक ऑनलाइन शिकायत जिनमें ठगी की राशि लगभग 6 करोड़ है, देश के विभिन्न राज्यों सहित दुर्ग जिले में सुपेला थाना में 2.40 करोड़ की ठगी की FIR है,

बस्तर पुलिस ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर
बस्तर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी जो दुबई में है, उसे गिरफ्तार करने के लिए एलओसी(लुक आउट सर्कुलर) जारी किया जाएगा, इससे जिस आरोपी के खिलाफ ये जारी किया जाएगा, वे आरोपी ना तो देश से बाहर जा सकेगा, न ही भाग सकता है और सबसे बड़ी बात उसका पासपोर्ट सीज हो जाएगा, कुल मिलाकर उक्त आरोपी वही में रहेगा, जहाँ वह आरोपी मौजूद है।

 

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!