यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बाईक व सांप बचाव प्रशिक्षण का आयोजन

Picture of Samarthy News

Samarthy News


कोरबा। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बिलासपुर और कोरबा यूनिट द्वारा संयुक्त रूप से गत दिवस पर्यावरण संरक्षण जागरूकता बाइक रैली और सांप बचाव प्रशिक्षण का आयोजन किया। चेयरमैन संदीप सेठ द्वारा सुबह 8 बजे घंटाघर, कोरबा से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
          इस कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने 170 किमी की दूरी तय करते हुए कोरबा, कॉफी पॉइंट, देवपहरी, सतरेंगा, बांगो, कटघोरा और वापस कोरबा लौटे इस दौरान प्रकृति का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता और चाय शामिल थी। सतरेंगा स्थित प्रकृति दर्शन केंद्र के पास स्नेक रेस्क्यू ट्रेनर अविनाश यादव जी एवं टीम ने सदस्यों को सर्पदंश से निपटने का प्रशिक्षण दिया तथा सर्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।यात्रा के दौरान गावों मे डेंगू और मलेरिया के फैलने और बचाव की जानकारी दिया गया और पम्पलेट भी बाँटे गये सतरेंगा स्थित 1400 ़वर्ष पुराने साल वृक्ष देख अभिभूत हुये।।सतरेंगा में जागृति समुह की महिलाओं द्वारा चूल्हे में दोपहर का भोजन ट्रेडिंशनल तरीके से कराया। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस प्रकार समूह की महिलाओं की आमदनी में मदद की। कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश चेयरमैन संदीप सेठ ने किया। रैली संयोजक शैलेन्द्र नामदेव एवं पीएल मिरेन्द्र जी थे। कार्यक्रम में कई नये सदस्य भी जुडे. कार्यक्रम के आयोजन में रीना, कल्पना, सुमन, शिवकुमारी, शैलेश, भास्कर, शारदा, मीना, राहुल, त्रिभुवन, कॉमरेड संदीप ने सक्रिय सहयोग किया। अरविंद, बालगोविंद, रत्ना, रेनू, जयप्रकाश, राजेश, जैनेंद्र, रीता, भूषण, विकास ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!