पुलिस ने दो डीजल चोर के आलावा खरीददार को भी किया गिरप्तार

Picture of Samarthy News

Samarthy News


चोरी के डीजल को खपाते थे जेसीबी में, 245 लीटर डीजल के साथ ही बोलेरो, केम्पर वाहन और जेसीबी जप्त
कोरबा। सुरक्षा प्रभारी धनाराम सूर्यवंशी एसईसीएल गेवरा परियोजना का दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त 2024 को शाम करीब साढ़े सात बजे उसे मुखबिर द्वारा सूचना मिला था कि गेवरा खदान के भठोरा फेस में एक कैम्पर वाहन में दो व्यक्ति डोजर मशीन से डीजल चोरी कर कैम्पर में भाग रहे है इस सूचना पर पुलिस स्टाफ को भठोरा फेस की तरफ जाते समय एक कैम्पर वाहन तेजी से आते हुये दिखा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकडे गये दोनो डीजल चोर से पुछताछ किये कैम्पर में 4 नग 35 लीटर वाले जरिकेन में पुरा भरा हुआ डीजल एक कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजी 4219 उसमें भरा 35 लीटर वाले 4 नग जरिकेन में पुरा भरा कुल 140 लीटर डीजल 2 खाली जरिकेन एक डीजल निकालने का पाइप और बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएफ 0879 कुल कीमती करीबन 824000 रूपये तथा दो डीजल चोर फुलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद कश्यप उम्र 31 वर्ष निवासी बम्हनीकोना थाना हरदीबाजार जिला कोरबा व उमाशंकर राठौर पिता परमेश्वर राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी रलिया थाना हरदीबाजार को पकड़ा गया।
                       इस मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को दिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिदार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार मीना (भापुसे) को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर उनके निर्देशन, मार्गदर्शन पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 303 (2), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियो से पुछताछ करने पर चोरी किए डीजल मे से 105 लीटर डीजल को जेसीबी कमांक सीजी 12 यू 1285 के आपरेटर उमेश पटेल को बिक्री करना बताया है। जेसीबी आपरेटर उमेश पटेल को जेसीबी के साथ थाना तलब कर पुछताछ किया गया जो आरोपियों से 35 लीटर वाले तीन जरिकेन में कुल 105 लीटर डीजल को खरदीना और जेसीबी कमांक सीजी 12 यू 1285 में डालना बताया है। डीजल खरीददार आरोपी उमेश पटेल को पेश करने पर उक्त जेसीबी को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 317 (2) बीएनएस का पाए जाने से धारा 35 (1) (इ) (पप) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया है। आरोपिगण फुलेश्वर कश्यप और उमाशंकर राठौर के विरूद्ध धारा का अपराध सबूत पाये जाने से 28 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। डीजल चोरी के विरुद्ध थाना दीपका पुलिस द्वारा लगातर कार्रवाई की जा रही है।

 

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!