रिश्वतखोर बाबू को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह

Picture of Samarthy News

Samarthy News


बलरामपुर। बलरामपुर के वाड्रफनगर बीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 ने कार्यालय के ही प्यून से रुपए रिलीज करने के बदले 12000 रुपए रिश्वत के डिमांड की थी। इसकी शिकायत प्यून ने एंटी करप्शन विभाग की संभागीय टीम से की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने मंगलवार की दोपहर दबिश देकर सहायक ग्रेड 2 को 12000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में शिक्षा विभाग में पदस्थ प्यून नितेश सिंह को रुपए निकलवाने थे। जब उसने बीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 गौतम सिंह से संपर्क किया तो उसने रुपए निकालने के बदले 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। नितेश ने काफी मिन्नतें की, लेकिन बाबू नहीं माना। इसके बाद उसने मामले की शिकायत अंबिकापुर स्थित एसीबी के संभागीय कार्यालय में की। शिकायत के बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ने बीइओ कार्यालय में दबिश दी। एसीबी की टीम ने प्यून नितेश सिंह को केमिकल लगा 12 हजार रुपए देकर बाबू को देने भेजा और खुद कार्यालय के पास ही माजूद रहे। प्यून ने जैसे ही केमिकल लगा रुपया बाबू को दिया, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!