प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ पंजाब के दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

Picture of Samarthy News

Samarthy News


रायपुर।10 अगस्त 2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल इम्पीरियल अर्जुन मंे दो व्यक्ति रूके हुए है, जो अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर चिट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के कमरा नंबर 405 में जाकर छापा मार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान कमरे में दो व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम हरजीत सिंह एवं पवनप्रीत सिंह निवासी तरनतारण पंजाब का बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा पाया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा चिट्टा को पंजाब से लाना बताये। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.26 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा तथा घटना से संबंधित दो नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 90,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 288/24 धारा 21 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
01. हरजीत सिंह पिता सरदार बगवंत सिंह उम्र 29 साल निवासी काजीकोट
रोड थाना व जिला तरनतारन पंजाब।
02. पवनप्रीत सिंह पिता लखविंदर सिंह उम्र 28 साल निवासी बेनीमटुवा थाना व जिला तरनतारन पंजाब।

इनकी भूमिका रही अहम
कार्रवाई में निरीक्षक लखन पटेल थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक प्रेमराज बारिक, प्रधान आरक्षक अभिषेक सिंह, आरक्षक विजय पटेल, राकेश पाण्डेय, टीकम साहू, अभिषेक सिंह तथा थाना गंज से उप निरीक्षक पीआर साहू, सहायक उप निरीक्षक राजेश मण्डलेश, महिला प्रधान आरक्षक दुर्गा बघेल, आरक्षक कमर आलम, जितेश मांझी एवं सौरभ यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

 

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!