कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण से लग रहे सपनो को पंख-श्रीमती मिश्रा

Picture of Samarthy News

Samarthy News


अनूपपुर जिला ब्यूरो मनोज सिंह की रिपोर्ट
अनूपपुर। हसदेव क्षेत्र में श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल द्वारा अपनी गौरवशाली परंपरा के अनुसार समाज कल्याण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि श्रद्धा महिला मंडल द्वारा एसईसीएल संचालन क्षेत्रों और निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं। इसी कडी में हसदेव क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती अनिता फ्रैकलिन एवं श्रीमती इप्शिता दास, क्षेत्रीय महिला समितियों की अध्यक्षायें एवं समिति सदस्यायें श्रीमती बबीता गुप्ता, श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती पूनम सिंह उपस्थित हुए।
निःशुल्क कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण से लग रहे सपनों को पंखरू कार्यक्रम का शुभारंभ एसईसीएल बिजुरी कालोनी में श्रद्धा महिला मंडल द्वारा संचालित निःशुल्क कम्प्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र से हुआ जहाँ पर कोयलांचल एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र की लगभग तीन दर्जन से अधिक महिलायें एवं कन्याएँ कंप्यूटर तथा सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं। अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से उनके द्वारा प्राप्त किये प्रशिक्षण के बारे में बातचीत की गयी तदोपरांत 31 प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक सामग्री के बहुउपयोगी किट, बैग व लंच पैकेट वितरित किए गये। श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कौशल विकास को आत्मनिर्भरता का पथ बताते हुए उन्हें स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति अपने महती कर्तव्य को भी पूरा करने का संदेश दिया।


             समाज के कमजोर वर्ग के सहायतार्थ बढाये हाथ श्रद्धा महिला मंडल द्वारा निकटवर्तीं ग्रामीण क्षेत्र के चार हितग्राहियों को स्वच्छ सब्जियों से भरे हाथ ठेले वितरित किए। सभी लाभार्थियों को नये वस्त्र व गमछे भी भेंट किए गये। हितग्राहियों ने मुक्तकंठ से मण्डल का हार्दिक आभार प्रदर्शित करते हुये कहा कि वे अब अपने परिवार के भरणपोषण के लिये आत्मनिर्भर हो गये हैं। श्रीमती पूनम मिश्रा ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा की आप अच्छी सामग्री का अधिक से अधिक विक्रय कर अपने परिवार को आगे बढाएँ एवं विकसित भारत के सहयोगी बनें।


ग्रामीण कन्याओं को साइकिल वितरण
श्रद्धा महिला मंडल द्वारा चार कन्याओं को प्रशिक्षण व शिक्षा के साथ अपने कार्य को सुगमता से करने की लिए सुसाज्जित साइकिलें प्रदान की। मण्डल अध्यक्षा ने उन्हे शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपका कौशल आपकी आत्मनिर्भरता की साथ साथ आपके सम्मान का भी माध्यम बनेगा।

भर आये नेत्र
अध्यक्षा का स्नेह पाकर लाभार्थी भाव बिहल हो गये, कन्याओं को हृदय से लगाकर मजबूत बनने का संदेश दिया।
सभी प्रशिक्षणार्थियों को पौधे किये भेंट
हरित कोयलांचल के संकल्प के साथ सभी प्रशिक्षणार्थियों को फलदार व औषधीय पौधे वितरित कर अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिए संदेश दिया गया।


हर्बल वाटिका का शुभारंभ
प्रशिक्षण स्थल के पास ही सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा “एक पेड माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। श्रीमती पूनम मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को मण्डल एवं जरूरतमंद लोगों के मध्य की एक आवश्यक कडी बताया तथा कहा कि आपके सहयोग से हम अधिकाधिक लोगों की सेवा का अपना ध्येय पूरा कर सकते हैं। इस संपूर्ण कार्यक्रम में जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती रम्भा मिश्रा एवं उनके साथ श्रीमती सरोज बाला बिश्नोई श्रीमती विनीता शर्मा श्रीमती पुष्पा सिन्हा श्रीमती अर्चना साहू श्रीमती ऊषा शर्मा श्रीमती सरिता सिंह श्रीमती सीमा कुमार श्रीमति महतो श्रीमती रुना मित्रा श्रीमती तिर्की एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षा श्रीमती रम्भा मिश्रा द्वारा किया गया।

 

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!