’नागपंचमी के अवसर पर नागफनी में कुश्ती का आयोजन’

Picture of Samarthy News

Samarthy News


दंतेवाड़ा। नागपंचमी के अवसर पर नागफनी गीदम में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 9 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में गुमरगुंडा स्वामी, विहिप के संतोष साहू, राजाराम, जिला अध्यक्ष जिलाराम, महेश, ओम सोनी, प्रामोद अटामी व अनिल आयोजक थे।
      कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण कुश्ती का आयोजन था, जिसमें विजेताओं को विभाग संयोजक संतोष साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रथम विजेता को ग्यारह सौ रूपए, द्वितीय को पांच सौ रूपए और अन्य को नकद पुरस्कार दिए गए। नाग-नागिन पूजा सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, और इस अवसर पर भक्तगण उपवास रखकर नाग देवता को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। 8 से 10 अगस्त तक आयोजित इस धार्मिक उत्सव में ॐ नमः शिवाय का जाप भी किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विभाग संयोजक संतोष साहू और विजय जुर्री की प्रमुख भूमिका रही।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!