ढेलवाडीह में पालक शिक्षक मेगा बैठक का सफल आयोजन

Picture of Samarthy News

Samarthy News


कोरबा। स्वामी आत्मानंद विद्यालय ढेलवाडीह में छग राज्य शासन के आदेशानुसार शिक्षक पालक मेगा बैठक संकुल केंद्र ढेलवाडीह और मोहनपुर का संकुल के मुख्य अतिथि श्रीमती पद्मिनी मनोज कुमार सोनी एवं नोडल प्राचार्य की पीएन उईके की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि के जी भारद्वाज एडीपीओ कोरबा अरविंद शर्मा व्याख्याता डाइट कोरबा श्रीमती सावित्रीबाई कंवर सरपंच मोहनपुर सुरेश सिंह कंवर जनपद प्रतिनिधि, अशोक सूर्यवंशी डॉक्टर मोनिका, राजेश साहू विधायक प्रतिनिधि भरतलाल पटेल प्रकाश कंवर, उप सरपंच पत्रकार रामचरण साहू के आतिथ्य में पालक शिक्षक मेगा बैठक का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। मां सरस्वती की वंदना एवं राज्य गीत की प्रस्तुति श्री घनश्याम दुबे व्याख्याता एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पालकों को राज्य शासन की ओर से मुहैया कराई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराना एवं उनके बच्चों को शासन की ओर से इन सभी योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाए। सर्वप्रथम संकुल नोडल प्राचार्य द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में पालकों को जानकारी को अवगत कराया गया। राज्य शासन की विद्यालयीन योजनाओं क्रियाकलाप के बारे में जानकारी जैसे मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, परीक्षा पे चर्चा, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, बस्ता विहीन शनिवार, छात्र वृत्ति योजना, निशुल्क सरस्वती सायकल योजना, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाना, मध्यांह भोजन, न्योता भोज, विभिन्न खेलों का आयोजन,स्वास्थ्य परिक्षण एवं पोषण आहार, चिरायु, योजना, निःशुल्क गणवेश वितरण, ट्यूनिंग क्लास, विज्ञान इंस्पायर अवार्ड,डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से तकनीकी शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों को विशेष कोचिंग, इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय में राज्य शासन द्वारा योजनाऋ टीएलएम, बालवाड़ी, जादुई पिटारा, अंगना में शिक्षा, किचन गार्डन, एमडीएम, महतारी दुलार योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संदीप जायसवाल द्वारा एफएलएन योजना के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। इसमें बच्चों को गणितीय शिक्षा एवं भाषाई कौशल की जानकारी छोटे छोटे उदाहरणों से जोड़ना घटाना के बारे में अध्यापन कार्य खेल के माध्यम, सुरेंद्र चंद्रा ने जादुई पिटारा खेल खेल के माध्यम से भाषाई अध्यापन की जानकारी विस्तार से जानकारी दी गई। मिडिल स्कूल ढेलवाडीह के प्रधान पाठक सुश्री शारदा शर्मा द्वारा विद्यार्थी लाभान्वित योजना के बारे में पालकों को विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें बच्चों को छात्र वृत्ति, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, विशिष्ट निः शुल्क कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं में राष्ट्रीय परीक्षा योजना में चयन, इंस्पायर अवार्ड, निशुल्क गणवेश, निशुल्क पाठ्य पुस्तक आदि विभिन्न विद्यार्थियों को लाभ मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वीरेन्द्र कौशिक के द्वारा बस्तर रहित शनिवार के तहत कराई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई पालकों में श्रीमती संतोषी निषाद श्रीमती बुधवारा बाई श्रीमती राधा यादव श्रीमती सुनीता कंवर की ओर से सुझाव दिया गया कि शासकीय स्कूलों में पालकों का बच्चों के प्रति जागरूक न होना एवं उनके बच्चों पर अध्यापन कार्य में विशेष रुचि नहीं लेना ध्यान आकर्षित किया।
                  कार्यक्रम में पूर्व छात्र प्रतिभा एवं कंचन लता ने अपने विचार व्यक्त किया तथा लक्ष्मी महंत कक्षा दसवीं 87.83:और दीपिका पटेल 12वीं 80 प्रतिशत प्राप्त करने वाले छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में वृक्ष रोपण कार्य भी संपन्न किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को अरविंद शर्मा डाइट कोरबा की ओर से पुरस्कृत कर उनको सम्मानित किया गया। इस पालक शिक्षक मेगा बैठक में संकुल केन्द्र ढेलवाडीह व मोहनपुर के सभी स्कूल के बच्चो के कुल 126 पालक उपस्थित हुए।
          इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन भवानी गोपाल शिक्षक माशा सिंघाली द्वारा किया गया। सभी का आभार प्रदर्शन सीएसी रामभुवन सिंह कंवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम सफल संयोजन में खेमचंद मार्को सीएसी मोहनपुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पालक शिक्षक बैठक में दोनों संकुलों के शिक्षक बीडी मिश्रा, बंधन कंवर, विवेक मिश्रा, तरुण चौरसिया, विजय कुमार सोनी, आरपी सिंह, टीआर राठिया सुश्री उर्वशी साहू, श्रीमती एस गुप्ता, श्रीमती एस तबस्सुम, श्रीमती उषा पटेल, श्रीमती उषा कंवर, सीपी कंवर, समारु बघेल और पालकों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!