पढ़ाई के दौरान मृत्यू हो जाने वाले छात्रों के परिवार को स्वेच्छा अनुदान राशि दी गई

Picture of Samarthy News

Samarthy News


रिपोर्ट@तोषण सिंह चंदेल 
जगदलपुर। दरभा ब्लाक के 5 विभिन्न ग्राम पंचायतों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण, प्रत्येक प्रभावित परिवार को छात्रवृत्ति बीमा के रूप में 1,00,000 रुपये का स्वेच्छा अनुदान चित्रकोट विधायक विनायक गोयल के द्वारा प्रदान किया गया है। इस मौंके पर विधायक श्री गोयल ने कहा कि यह अनुदान प्रभावित परिवारों को छात्रवृत्ति बीमा के रूप में प्रदान किया गया है, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता मिल सके और वे अपने बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें। आपको बता दे कि यह अनुदान छात्रों की सुरक्षा और उनके परिवारों की आर्थिक मदद के उद्देश्य से घर-घर जाकर वितरित किया गया।

1. ग्राम पंचायत डिलमिली
– छात्र का नाम बुध कश्यप
– पिता का नाम लखमु कश्यप
– कक्षा 7वीं

2. ग्राम पंचायत टेमरुभाटा
– छात्र का नाम लखेश्वर
– पिता का नाम महादेव
– कक्षा 5वीं

3. ग्राम पंचायत छिंदवाड़ा
– छात्र का नाम यौगराज मौर्य
– माता का नाम फुलमती मौर्य
– कक्षा 11वीं

4. ग्राम पंचायत तीरथगढ़ करकापारा
– छात्र का नाम रामु कावड़े
– पिता का नाम ईतवारी कावड़े
– कक्षा 3 री

5. ग्राम पंचायत कड़मा दुमागुड़ा
– छात्र का नाम सरिता बघेल
– पिता का नाम मंगतुराम बघेल
– कक्षा 8वीं

 

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!