जटगा पुलिस ने सेंधमारी करने वाली महिला को किया गिरप्तार, एक फरार

Picture of Samarthy News

Samarthy News


कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी पंकज ठाकुर तथा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के मार्गदर्शन मे पुलिस सहायता केन्द्र जटगा प्रभारी धनंजय सिंह नेटी द्वारा प्रार्थी राजेन्द्र यादव निवासी हाथीदर जटगा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 303/2024 धारा 331(4), 305 (2) बीएनएस कायम कर अज्ञात चोर व चोरी गयी नगदी व सोने चांदी की जेवरात की खोज में थी कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की गांव की राम बाई बहुत सारा पैसे रखकर गांव मंे घूम रही है तथा लोगों को बेवजह की दारू मुर्गा खिला रही है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लेकर संदेही आरोपी महिला का पता तलाश कर 28 जुलाई 2024 को रात्रि 1.30 बजे लगभग घटना स्थल राजेन्द्र यादव के घर पर अपने पुत्र बबलू उर्फ शिव नारायण और अपचारी पुत्र के साथ मिलकर दिवाल को सब्बल से तोडकर नगदी रकम 70000 रू व सोने चांदी के जेवरात की चोरी करना स्वीकार की। महिला आरोपी से पूछताछ दौरान कुल 24002 रुपए, 1 नग चाँदी का लाकेट घटना में प्रयुक्त सब्बल और टॉर्च जप्त किया गया। आरोपीया श्रीमती राम बाई पति स्व0 आशन सिंह उर्रे उम्र 54 वर्ष एवं अपचारी बालक दोनो निवासी कटोरीपारा जटगा के खिलाफ अपराध सबुत पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। वहीं दुसरी तरफ इसी प्रकरण में एक आरोपी बबलू उर्फ शिव नारायण फरार है जिसकी तलाश व विवेचना जारी है।

 

 

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!