साधू-संतों ने अमरकंटक में लगाए पांच सौ पौधे, श्री धारकुंडी आश्रम सहित अन्य संस्थान हुए शामिल

Picture of Samarthy News

Samarthy News


रिपोर्ट@मनोज सिंह
अमरकंटक। मां नर्मदा की उद्गम नगरी अमरकंटक में साधू, संतों, समाज सेवी संगठनों ने पांच सौ पौधे रोप कर प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दिया। श्री धारकुंडी आश्रम, वैदिक लाइफ फाउंडेशन एवं पवन तिवारी के द्वारा अमरकंटक में महंत राम भूषण दास जी, धर्मानंद जी, लवलीन महाराज जी, विमलानंद जी, एसडीएम पुष्पराजगढ, तहसीलदार पुष्पराजगढ, नगर पंचायत अध्यक्ष अमरकंटक, सीएमओ अमरकंटक के साथ पार्षद गण एवं अमरकंटक गुम्मा घाटी के निवासियों ने यहाँ पीपल, बरगद, आम, नीम, करंज, अमरुद, आंवला के लगभग 500 पौधे रोपे।

पौधों को लगाने के साथ उपस्थित लोगों ने लगाए गये पौधों को बचाने तथा सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि अमरकंटक के उक्त समाजसेवी संतों और उनके आश्रमों द्वारा विगत एक दशक से बड़ी संख्या में पौधारोपण और संरक्षण किया गया है।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!