20 करोड़ रुपये का घपला कर फरार हुई अधिकारी, आरबीआई ने मणप्पुरम फाइनेंस पर की यह कार्रवाई

Picture of Samarthy News

Samarthy News


नई दिल्ली। मणप्पुरम फाइनेंस को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। आरबीआई ने नियमों के उल्लंघन के मामले में मणप्पुरम फाइनेंस पर 41.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। दरअसल, फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली एक महिला अधिकारी लगभग 20 करोड़ रुपये का घपला कर फरार हो गई थी। वह 2019 से ही फर्जी लोन कर कंपनी के डिजिटल पर्सनल लोन अकाउंट से अपने पिता और भाई के अकाउंट में पैसे भेज रही थी।

मणप्पुरम कॉम्पटेक एंड कंसल्टेंट्स में हुआ है यह घपला
मणप्पुरम फाइनेंस ने जानकारी दी थी कि कंपनी की सब्सिडियरी मणप्पुरम कॉम्पटेक एंड कंसल्टेंट्स में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर 18 साल के कार्यरत धान्या मोहन ने लगभग 20 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है। मामले का खुलासा होने से पहले ही वह भाग गई है। कंपनी ने उसके खिलाफ वलप्पड़ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके अलावा केएपीएमजी को भी इस मामले की जांच सौंपी है।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!