Heavy Rain Alert……इन जिलों में बारिश का रहेगा कहर, प्रशासन अलर्ट मोड़ पर

Picture of Samarthy News

Samarthy News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान है। जुलाई महीने में राज्य में जमकर बारिश हो रही है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। राजधानी रायपुर में लगातार बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। भारी बारिश के कारण, सुकमा, बीजापुर, कोरबा, दंतेवाड़ा जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य को अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। कई जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
                 मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, अभी तीन दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव होने के संकेत नहीं हैं। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुगेली समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

 

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!