सरगुजा में पदस्थ आरक्षक के मेघावी पुत्र पुत्री के राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्थान मे चयन होने एवं अध्यनरत होने पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा दी गई शुभकामनाएं

Picture of Samarthy News

Samarthy News


अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस के थाना लखनपुर मे पदस्थ आरक्षक अजय प्रताप सिंह की मेघावी पुत्री कु. रीतांजलि पैकरा वर्ष 2021 मे जेईई मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त संस्थान एनआईटी कॉलेज रायपुर मे बीटेक कंप्यूटर साइंस में अध्यनरत हैं, एवं आरक्षक अजय प्रताप सिंह के छोटे पुत्र त्रिलोक पैकरा वर्ष 2024 के जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस मंे शामिल होकर 1123 रैंक लाकर आईआईटी खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) मंे बीटेक ब्रांच एग्रीकल्चर एन्ड फूड मे एडमिशन होने पर पुलिस परिवार कों शुभकामनायें देने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेंश पटेल ने आरक्षक अजय प्रताप सिंह एवं उनके परिवार कों पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ससम्मान बुलाकर परिवार का सम्मानित किया गया। साथ ही अजय प्रताप सिंह के मेघावी पुत्र से आईआईटी खड़गपुर मे एडमिशन होने के बाद की योजनाओं पर बातचीत की गई, पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने अजय प्रताप सिंह के मेघावी पुत्र पुत्रीयों के राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्थान मे अध्यनरत होने एवं एडमिशन होने पर सरगुजा पुलिस परिवार के गौरवान्वित होने की बात कही गई, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आरक्षक अजय प्रताप सिंह कों अपने बच्चों कों राष्ट्रीय स्तर तक के संस्थानों मे दाखिला हेतु योग्य बनाने के लिए शुभकामनायें दी गई, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आरक्षक अजय प्रताप सिंह के पुत्र एवं पुत्री कों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि थाना लखनपुर में पदस्थ आरक्षक अजय प्रताप सिंह जो ग्राम जमगला थाना लखनपुर जिला सरगुजा के निवासी हैं, इनके पुत्र त्रिलोक पैकरा जो ओरिएंटल पब्लिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा पहली से दसवीं तक पढ़ाई किये हैं, कक्षा 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई रायपुर प्रयास आवासीय विद्यालय में अध्ययन होकर जेईई की तैयारी कर रहे थे, जो वर्ष 2024 मे सफल हुए हैं, इससे पूर्व भी आरक्षक की पुत्री कुमारी रीतांजली पैकरा भी जेईई मैंस क्वालीफाई कर एनआईटी रायपुर में कंप्यूटर साइंस में चौथे वर्ष में अध्यनरत है उक्त आरक्षक वर्ष 2006 से पुलिस विभाग में पदस्थ है।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!