achievement……बिलासपुर की बेटी इशिता डीएनएलयू, जबलपुर में गोल्ड मेडल से अलंकृत

Picture of Samarthy News

Samarthy News


बिलासपुर। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (डीएनएलयू), जबलपुर, मध्यप्रदेश के बीएएलएलबी में बिलासपुर निवासी सुश्री इशिता ने कांस्टीट्यूशनल लॉ (ऑनर्स) में सर्वप्रथम स्थान किया है। उन्हें आज डीएनएलयू के प्रथम दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी थे। अन्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, मप्र के कार्यकारी सीजे संजीव सचदेवा, दिल्ली के पूर्व सीजे राजेन्द्र मेनन थे।

सुश्री इशिता का परिचय
सुश्री इशिता प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। हाई स्कूल दसवीं (सीबीएससी) की परीक्षा में उन्हें 10 सीजीपीए मिले थे, जो शतप्रतिशत अंक होते हैं। हायर सेकंडरी 12 वीं में बायो संकाय में जोन टॉपर थी, जिसके लिये उन्हें सम्मानित किया गया था। वे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालयों तथा उच्चतम न्यायालय में प्रेक्टिस कर रही अधिवक्ता श्रीमती रक्षा अवस्थी की सुपुत्री हैं। उनके नाना उपेंद्र नाथ अवस्थी विगत 3 दशक पूर्व से डेजिग्नेटेड सीनियर एडवोकेट हैं। सुश्री इशिता ने अपनी पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाते हुये स्वयं भी वकालत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में प्रेक्टिस प्रारंभ कर दी है।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!