11 सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के द्वार पर बैठे गोणवाना गणतंत्र पार्टी, मांग पूरी नहीं हुई तो इस दिन के बाद होगी चक्काजाम

Picture of Samarthy News

Samarthy News

रिपोर्ट@राजेश सिंह गोंड

कोरबा। कोरबा जिले अंतर्गत विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत कांजीपानी के ग्रामीण अपनी समस्याओं से काफी परेशान नजर आ रहे है।
             ग्रामीणों की माने तो यहां के ग्रामीणों को एनएच में गए मुआवजा व सोसायटी की कालाबाजारी तथा नहर के लिए जाने वाली वगैर प्रस्तावित खेतों से पाईप लाईन ले जाने जैसे 11 सुत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को पाली विकासखंड अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष गोणवाना गणतंत्र पार्टी ने करीब 3 घंटें धरना प्रर्दशन कर विरोध कर आपत्ति दिखाई है।
          जहां प्रशासनिक अमलें के हस्तक्षेप के बाद धरने पर बैठे आंदोलनकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ बात करने की इच्छा दिखाई। गोणवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यक्रर्ताओं ने बताया कि अगर कांजीपानी ग्राम पंचायत में हो रही भर्राशाही पर रोक व मुआवजा प्रकरणों का निपटारा नहीं होता है तो एक सप्ताह के बाद गोणवाना गणतंत्र एनएच 130 पर चक्काजाम करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!