जो हितग्राही लंबे समय से लेकर आवास नही बना रहे हैं उनसे राशि वसूल की जाएगी, कलेक्टर एमसीबी ने अनुपस्थित ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी करने के दी आदेश, जानिए कारण

Picture of Samarthy News

Samarthy News


रिपोर्ट@श्रीराम बरनवाल
मनेन्द्रगढ़@चिरमिरी@भरतपुर एमसीबी जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता तथा परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय की उपस्तिथि में जनपद पंचायत खड़गवां के सामुदायिक भवन सभा कक्ष में जनपद स्तरीय विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी। इनमें प्रमुखतः प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, वन अधिकार पट्टा, पेंशन योजना, मनरेगा योजना तथा जनपद स्तरीय समस्त योजनाओं की समीक्षा की गयी इसके साथ ही डी वेंकट ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा कर कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राहीयो को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा, कलेक्टर ने 4 बिदुआंे पर जोर देते हुए कहा कि जो हितग्राही लंबे समय से लेकर आवास नही बना रहे हैं उनसे राशि वसूल किया जाएगा व जिन हितग्राहियों का आवास अधूरा है, वह हितग्राही 31 मई तक आवास के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। आज के बैठक में को सचिव अनुपस्थित रहे हैं, उसे जनपद सीईओ को कारण बताओं नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया तथा जहा-जहां 30 प्रतिशत से कम कार्य किए गए हैं, वहा आवास या अन्य कार्य भी स्वीकृत नहीं करने को निर्देश दिए गए है व तथा समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस समीक्षा बैठक में इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल, सिमेंन्द्र सिंह तथा जनपद स्तरीय सर्व सहायक विकास अधिकारी, सर्व अभियंता, सर्व तकनीकी सहायक, सहायक लेखापाल एवं करारोपण अधिकारी, सर्व सरपंच, सविच ग्राम पंचायत, रोजगार सहायक सहित सर्व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Samarthy News
Author: Samarthy News

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!